When Sourav Ganguly's huge six injured a England cricket Team Fan |वनइंडिया हिंदी

2020-03-20 1

Sourav Ganguly did it in August 2002 against England at Headingley ,Leeds 3rd Test .India started off slowly on day 1 as pitch was having assistance for fast bowlers and ended at 236/2 .So on day 2 India needed to score runs quickly . There comes Ashley Giles.Ganguly charged him and ball went over deep mid wicket for a 6.But an old man was trying to catch the ball .In the process he was badly hurt on his forehead area and he was bleeding badly .A lot if blood came out and he looked in trouble considering the chilly weather.

क्रिकेट मैच में कई बार खिलाड़ियों को हमने चोटिल होते हुए देखा है. बुरी तरह से खिलाड़ी जख्मी भी हुए हैं. कई बार गेंद बल्लेबाज के हेलमेट पर लगी है. जिसके बाद उन्हें मैदान से भी बाहर होना पड़ा है. क्रिकेट के खेल में चोटिल होना आम बात है. हालाँकि, ऐसा न हो तो ज्यादा बेहतर है. शोएब अख्तर, ब्रेट ली जैसे खतरनाक गेंदबाज कई बार बल्लेबाजों का सिर फोड़ चुके हैं. और ऐसा होता देखने किसी भी फैन के लिए दर्दनाक था. क्योंकि इस जेंटलमैन गेम में खून-खराबे की कोई जरुरत ही नहीं है. लेकिन, आज हम आपको एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं जब बल्लेबाज ने एक फैन का सिर फोड़ दिया.

#SouravGanguly #AshleyGiles #TeamIndia